नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में 2 अन्य आरोपी काबू

3/10/2020 11:50:48 AM

अम्बाला शहर(पंकज): पंजोखरा थाना में दर्ज नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव कलावड़ थाना छप्पर जिला यमुनानगर निवासी आरोपी रविन्द्र व गांव वजीदपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी आरोपी प्रवेशधर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस द्वारा संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

जानकारी मुताबिक 6 फरवरी को पंजोखरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजोखरा निवासी इंद्रजीत कुमार नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। इसी सिलसिले में वह तोपखाना में नशीली दवाइयां बेचने के लिए जाने वाला है। पंजोखरा थाना पुलिस ने तोपखाना रोड पर नाकाबंदी कर इंद्रजीत कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से प्रोक्सीवोन के 36 व सिम्पलैक्स प्लस के 16 कुल 52 नशीले कैप्सूल्स बरामद हुए। जिसे नशीले कैप्सूल्स सहित गिरफ्तार कर थाना पंजोखरा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपी को शनिवार कोर्ट में पेश किया जहां पर कोर्ट के आदेशानुसार आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस काम में गांव कलावड़ थाना छप्पर जिला यमुनानगर निवासी आरोपी रविन्द्र व गांव वजीदपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी आरोपी प्रवेशधर भी शामिल है। वह इनके साथ ही नशीली दवाइयों की तस्करी करने का काम करता है। पंजोखरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट मेें पेश किया जाएगा।

Edited By

vinod kumar