लस्सी पीने से 2 लोगों की मौत, 9 की बिगड़ी हालत, दही में छिपकली गिरने की आशंका

4/23/2021 2:25:36 PM

जींद: हरियाणा के जींद में विषाक्त लस्सी मिलने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ नौ लोग बीमार हो गए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना जींद के पडाना गांव की है। तबीयत खराब होने पर लोगों को रोहतक और एक को हिसार दाखिल करवाया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव निवासी छोटू के घर पर रात के समय दही जमाया था और आशंका है कि रात के समय दही में छिपकली गिर गई। जिसके बाद सुबह मधानी से दही से लस्सी बनाई गई और छिपकली का जहर उस पूरी लस्सी में मिल गया। इसी जहरीली लस्सी का सेवन करने से छोटू राम के 50 वर्षीय भाई रोहताश और गांव की महिला 60 वर्षीय जैना की मौत हो गई। बीमार हुए लोगों में तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से आठ नौ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है जिसमें एक की मौत हो गई है, अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Isha