हरियाणा में आंधी-बिजली से 2 लोगों को मौत, फसलों को भी भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 05:06 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम में काफी तेजी से बदलाव हुआ है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इससे भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिली, लेकिन काफी नुकसान भी हुआ।

दरअसल, प्रदेश की अनाज मंडियों में किसानों की गेहूं की फसल रखी हुई, जो बारिश के चलते पूरी तरह से भीग गए। इसके अलावा तेज आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई। बता दें कि बीते गुरुवार को जींद, भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा और फतेहाबाद समेत कई जिलों में बारिश हुई। इसके अलावा जींद, कैथल और सोनीपत में ओलावृष्टि भी देखने को मिली।


10 अप्रैल को तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली भी गिरी, जिसके चलते फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के नांगला गांव में मां-बेटी के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई। इसमें राधा नाम की महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी 13 वर्षीय बेटी संजना गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

बताया जा रहा है कि वे दोनों गेहूं के फसल की कटाई के बाद घर लौट रही थी। वहीं, रेवाड़ी के धारूहेड़ा में तेज आंधी के चलते एक युवक के ऊपर यूनिपोल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। उसके बाद लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static