हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की 2 प्रतिशत की वृद्धि

6/10/2018 9:48:32 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी से अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की तर्ज पर यह वृद्धि किए जाने से महंगाई भत्ते की दर 5 प्रतिशत से बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई है।  इससे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सरकारी खजाने पर 309.54 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। 

सरकार की ओर से की गई घोषणा के अनुसार जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के अनुसार असंशोधित पे बैंड या ग्रेड में वेतन ले रहे हैं, के लिए भी पहली जनवरी, 2018 से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 142 प्रतिशत किया गया है। इससे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान लगभग 971.04 लाख रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

पांचवें वेतन आयोग के अनुसार असंशोधित पे बैंड या ग्रेड में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों पर लागू महंगाई भत्ते की दर को पहली जनवरी, 2018 से 268 प्रतिशत से बढ़ाकर 274 प्रतिशत किया गया है। इन आदेशों के तहत देय महंगाई भत्ते की किस्त जुलाई, 2018 में भुगतान किए जाने वाले जून 2018 के माह के वेतन के साथ सभी सरकारी कर्मचारियों को नकद दी जाएगी। बढ़ाए गए महगांई भत्ते का बकाया, जनवरी, 2018 से मई, 2018 तक का बकाया जुलाई, 2018 के माह में किया जाएगा।

Nisha Bhardwaj