हरियाणा से 2 विशेष ट्रेनें खाटू श्याम के लिए शुरू, इस दिन से दौंड़ेगी पटरी पर...भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 10:08 AM (IST)
रेवाड़ी : खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी मिली है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से रेवाड़ी-रींगस के बीच दो ट्रेनें शुरू की गई हैं। ये दोनों ट्रेनें 3 अगस्त से चलेंगी। पिछले कुछ सालों में खाटू श्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
बताया जा रहा है कि अगस्त महीने में ट्रेन के 14-14 ट्रिप शुरू किए गए हैं, जिससे यात्रियों को इसका फायदा मिल सके। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 3, 4, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 29 और 31 अगस्त को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 29 और 31 अगस्त को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)