2 छात्रों ने खराब परीक्षा परिणाम पर किया सुसाइड का प्रयास

5/23/2018 7:43:36 AM

कैथल(सुखविंद्र): शहर में 2 छात्रों ने खराब परीक्षा परिणाम आने पर सुसाइड का प्रयास किया। दोनों को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। अस्पताल में दाखिल अमरगढ़ गामड़ी निवासी 10वीं कक्षा के छात्र तुषार ने बताया कि उसकी साइंस व गणित में कम्पार्टमैंट आई थी जिस कारण उसने घर में रखा फिनाइल पी लिया था। तुषार ने बताया कि वह परेशान था। 

उसे अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसका भाई विवेक पॉलीटैक्निक का कोर्स करने के बाद घर सम्भाल रहा है। वहीं, रेलवे गेट निवासी समीर ने कहा कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ता है। वह 3 विषयों ए.एस.टी., साइंस व गणित में फेल हो गया जिसके कारण वह परेशान था।

उसने घर में रखी चूहे मारने की दवाई खा ली। उसे अस्पताल में लाया गया। समीर के चाचा साहिल ने बताया कि उसकी मां जैसे-तैसे परिवार का गुजारा चला रही है। उसके पिता की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। उसकी बड़ी बहन बी.ए. में पढ़ती है जबकि छोटी बहन अभी तीसरी कक्षा में पढ़ रही है। वहीं, डा. राजेश शर्मा ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

Rakhi Yadav