बस में बिना टिकट 2 छात्र पकड़े, साथियों ने सब-इंस्पैक्टर को मारा चाकू, घायल

10/24/2019 11:03:33 AM

करनाल (सरोए): रोडवेज बस की चैकिंग में बिना टिकट पकड़े गए 2 छात्रों को अन्य साथियों ने हमला कर छुड़वा लिया।  हमले के दौरान सब-इंस्पैक्टर को बाजू में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पुलिस ने रोडवेज अधिकारी की शिकायत पर 5-6 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।  डिपो अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइंग बस नंबर-2 में फ्लाइंग दस्ता सब-इंस्पैक्टर इंचार्ज रामपाल के नेतृत्व में नमस्ते चौक पर एक रोडवेज बस में चैकिंग कर रहे थे।  इसी दौरान 5 से 7 छात्र बस से फरार हो गए जबकि टीम ने 2 छात्रों को पकड़ लिया जो बिना टिकट थे। 

टीम ने छात्रों को बस से नीचे उतार लिया और बस को चैक करने के बाद गंतव्य की ओर भेज दिया। इतने भर में भागे छात्रों ने पकड़े गए अपने साथियों को छुड़वाने के लिए फ्लाइंग टीम पर हमला कर दिया और साथियों को छुड़वाकर ले गए। इस दौरान छात्रों में से किसी ने सब-इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह की बाजू में चाकू मारकर घायल कर दिया।  घायल अवस्था में ईश्वर सिंह को टीम सदस्य उठाकर सिविल अस्पताल के ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया। जहां पर ब्लीङ्क्षडग न रुेकने के चलते घायल ईश्वर को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।   

Isha