आवर्धन नहर में नहाने गए 2 छात्र डूबे, गोताखोर और पुलिस कर रहे तलाश

5/6/2021 12:04:34 PM

करनाल(विकास मैहला): करनाल  में मधुबन के पास आवर्धन नहर में नहाने उतरे 2 बच्चे डूब गए। दोनों दाह गांव के रहने वाले थे और दोनों की उम्र 17 से 18 साल है। फिलहाल पुलिसऔर गोताखोरों की तरफ से बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

दरसअल बुधवार को कई बच्चे क्रिकेट खेलने के बहाने दाह गांव से निकले और क्रिकेट खेलने के बाद आवर्धन नहर में आकर नहाने लग गए। उन्होंने लोहे की एक बड़ी पाइप पर रस्सी बांधी और नहाना शुरू कर दिया। एक लड़का जब नहाने के लिए नहर में गया और जब उससे रस्सी छूट गई तो दूसरा बच्चा उसे बचाने के लिए नहर में कूदा, लेकिन दोनों बच्चे दीपक औऱ हिमान्शु नहर में डूब गए।

फिलहाल गोतख़ोर औऱ पुलिस दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता है कि गर्मियों के दिनों में नहर पर नहाने ना आये क्योंकि उससे कई बार हादसे हो जाते हैं और उन हादसों में मौत भी हो जाती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

.

Content Writer

Isha