सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने वाले 2 ठग गिरफ्तार, कागजात सहित सामान बरामद

6/18/2021 6:04:10 PM

पलवल(दिनेश): सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर ठगी करने के मामले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कागजात सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।  जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि मीसा गांव निवासी उमेश कुमार ने चांदहट थाना पुलिस को सात अप्रैल 2021 को शिकायत दी। जिसमें पीडि़त का आरोप था कि पलवल अदालत में चपडासी के लिए आवेदन किया था जिसमें उसे वेटिंग में रखा गया था। लेकिन उक्त लोगों ने उसे फोन पर सूचना देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करके 26 हजार रुपए हड़प लिए। 

नियुक्ति पत्र फर्जी पाए जाने पर पीडि़त ने चांदहट थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसकी जांच डीएसपी यशपाल खटाना के नेतृत्व में चांदहट थाना पुलिस व साईबर सैल को सौंप दी गई। दोनों टीमों ने संयुक्त रुप से मामले की जांच करते हुए फर्जीवाडे में इस्तेमाल किए गए बैंक खाता एवं मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड जांचा। पुलिस ने जांच में संलिप्त मुख्य आरोपी मंडावली नई दिल्ली निवासी अर्जुन टाक को दिल्ली से गिरफ्तार कर पुछताछ की व उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी लक्ष्मी नगर नई दिल्ली निवासी विनोद कुमार को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों का एक साथी जिला मथुरा (यूपी) के सुरीर निवासी मनोज फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से अभी तक की पुछताछ में तीन मामले पलवल जिले के, तीन मामले फरीदाबाद जिले के व अन्य मामले दूसरे जिले व राज्यों के है, जिनके संबंध में संबंधित पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 फर्जी मोहर स्टैम्प, दो पैड नीला व लाल, 4 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, 750 डाक लिफाफे (जस्टिस डिपार्टमेंट व वन विभाग के नाम से), दो डोंगल एयरटेल, रिलायंस, 234 डाक स्पीड पोस्ट टिकट, सैंकड़ो फर्जी नियुक्ति पत्र, 12 हजार रुपये, प्रिटिंग मशीन व सीपीयू को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha