25 किलो गांजे सहित एनसीबी के हत्थे चढ़े 2 महिलाएं और पुरुष

5/9/2022 8:02:15 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप): हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से तीन नशा तस्करों को  गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल है। टीम को इनके कब्जे से 25 किलो से अधिक गांजे की एक खेप भी बरामद हुई है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम अदालत से तीनों आरोपियों का रिमांड लेकर नशे के इस नेटवर्क को जड़ तक खंगालने की तैयारी में है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर दो रेडिंग टीमों का गठन किया गया। छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने दो मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में आरोपी तरुण कुमार व बीरो देवी को काबू किया गया, जिनके कब्जे से 22 किलो गांजा बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामले में महिला विमला देवी को 3 किलो 100 ग्राम गांजे सहित काबू किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के नेटवर्क को जड़ तक खंगाला जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग गांजे की सप्लाई कहां-कहां सप्लाई करते थे। इनके अलावा इस काम में और कितने लोग शामिल हैं। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि जिले में चल रहे नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड कौन है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai