2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:53 AM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले के गांव पल्हेड़ी में दो महिलाओं  गांव में पीटा गया। वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया। एक आरोपी ने खुद समेत तीन को सरेआम  हरियाणा पुलिस का सब-इंसपेक्टर बताते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में रीना ने बताया कि वह गांव पल्हेड़ी की रहने वाली है। 29 अप्रैल को वह पूजा के साथ किसी काम जा रही थी। रास्ते में गांव के रहने वाले चन्दन व मोहित एक दम से उनके सामने आ गए और रास्ता रोक लिया। कहने लगे की तुमने हमारा जीना हराम कर रखा है। इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे।


इसी बीच वे लोहे की रॉड व डंडे निकालकर ले आए और उनपर हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आए संदीप को भी गंभीर चोट लगी। आरोपियों ने धमकी दी कि अगली बार वे जान से मार देंगे। वहीं, रीना ने यह भी बताया कि चंदन के खिलाफ थाने में पहले भी कई ग्रामीणों ने लड़ाई-झगड़े की शिकायत दी हुई है। जो बाद में लोगों पर दबाब बनाकर समझौता कर लेता है, क्योंकि वह खुद को हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static