पानीपत में खेलते वक्त 2 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत, परिवार में पसरा मातम

2/7/2024 12:33:02 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत शहर के काबड़ी रोड पर मंगलवार दोपहर बाद बड़ा हादसा हो गया। जहां एक फैक्ट्री मालिक और बिजली निगम की लापरवाही ने एक मासूम बच्चे की जिंदगी छीन ली। हादसा गली में नीचे ही ट्रांसफॉर्मर रखा होने के कारण हुआ। इस ट्रांसफॉर्मर के पास गली में खेलते समय 2 साल के बच्चे को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 



बच्चे के पिता संजय ने बताया कि वह पानीपत के न्यू रामपुर स्थित भारत नगर में किराए पर रहता है। यहीं पर वह एक फैक्ट्री में काम करता है। वह दो बच्चों का पिता है, जिसमें 4 साल की बड़ी बेटी है। मंगलवार को ढ़ाई साल का छोटा बेटा रूद्र उर्फ खेलने के लिए बाहर चला गया था। रोजाना की तरह ही वह घर के आसपास ही खेल रहा था। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अलंकार फैक्ट्री के बाहर वह चला गया, जहां फैक्ट्री का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। जिसकी चपेट में रुद्र आ गया और उसकी मौत हो गई।

वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू करते हुए परिजनों की शिकायत पर बिजली विभाग और अज्ञात फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana