गली में खेल रही 2 साल की बच्ची का अपहरण, मां ने किया कुछ ऐसा कि छोड़ भागा पड़ोसी

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:10 AM (IST)

जींद : स्थानीय रोहतक रोड स्थित नई बस्ती से व्यक्ति 23 महीने की बच्ची को अपहरण करके ले गया। बाद में लोगों ने उस बच्ची को छुड़वा लिया। थाना शहर जींद पुलिस ने बच्ची के अपहरण के मामले में बस्ती के ही व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक नई बस्ती में रहने वाले रुई सप्लाई का काम करने वाले विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह बाजार में व्यापारियों से आर्डर लेने गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी व लड़की भविया उम्र करीब 23 माह थी। दोपहर के समय उसकी लड़की घर के बाहर गली में खेल रही थी और थोड़ी सी दूरी पर पत्नी धूप में बैठी थी। उसी समय व्यक्ति जो पड़ोस में रहता है। घर से बाहर आया और अचानक उसकी लड़की को बदनियत से दुराचार या बेच देने के इरादा से उठाकर भाग लिया। 

बच्ची को छोड़ फरार हुआ पड़ोसी 

विकास ने बताया कि उसकी पत्नी ने एकदम शोर मचाया और चिल्लाती हुई बच्ची को छुड़ाने पड़ोसी व्यक्ति के पीछे भागी। सामने से उसी वक्त महिला बिमला तथा कमला बाजार से आ रही थी। उन्होंने भी शोर मचाया कि बच्ची को क्यों उठाकर भाग रहा है। सामने से आती महिलाओं को देखकर पड़ोसी व्यक्ति कुछ हिचका इतने में उसकी पत्नी ने उससे अपनी बच्ची को छीन लिया। बड़ी मुश्किल से आरोपी पड़ोसी ने लड़की को छोड़ा ओर छोड़कर मौके से सड़क की तरफ भाग गया। पुलिस ने विकास की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ बच्ची के अपहरण का मामला बी.एन.एस. की धारा 97 के अंतर्गत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static