11000 वोल्टेज तार की चपेट में आने से 2 युवकों की हुई मौत, परिवार व गांव में छाया मातम

10/15/2021 1:12:18 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के डाहर गांव में 11000 वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस हादसे से परिवार व गांव में मातम छाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि वह दशहरे के त्यौहार को लेकर स्टॉल लगा रहे थे। तभी 11000 वोल्टेज तार की चपेट में आए तीन युवकों में से दो की मौत हो गई जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती है। बिजली विभाग व एक हैचरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। मृतक गांव डाहर के रहने वाले करीब 32 साल का धर्मबीर व 25 साल का कीमती लाल है और घायल करीब 24 साल का नवाब है। हादसे को लेकर परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुआवजा और एक नौकरी की मांग की है। मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। वहीं ग्रामीण इस तार को लेकर कई बार बिजली विभाग और डीसी को भी शिकायत दे चुके हैं। 

​​​​​​​(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana