बस में सवार बुजुर्ग की जेब से निकाले 20,000 रुपए

2/6/2017 2:55:08 PM

सोनीपत:सोनीपत से खानपुर जा रही रोडवेज की बस में एक बुजुर्ग की जेब से हजारों की नकदी पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। सिटी थाना की गीता भवन चौकी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव ठरू निवासी सुभाष (70) शनिवार को सोनीपत स्थित डाकघर में अपने खाते से पैसे निकलवाने आया था। सुभाष ने अपने खाते से 20,000 रुपए की राशि निकलवाई थी। वह नकदी लेकर सोनीपत बस स्टैंड पर पहुंचा और अपने गांव जाने के लिए सोनीपत से खानपुर जा रही बस में सवार हो गया। बस में भीड़ अधिक होने के कारण उसने जब गोहाना फ्लाईओवर पर जाने के बाद अपनी जेब पर हाथ रखा तो उसकी जेब से नकदी गायब मिली। 

 

बुजुर्ग ने बस में शोर मचा दिया। कुछ सवारियों ने उनके आसपास खड़े लोगों से पूछताछ भी की लेकिन नकदी का कोई पता नहीं लग सका। जिस पर बुजुर्ग ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया। वहां से बुजुर्ग अपने परिजनों को साथ लेकर गीता भवन चौकी में पहुंचा। गीता भवन चौकी पुलिस ने बुजुर्ग के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जांच अधिकारी दलजीत ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए बस स्टैंड में लगे सी.सी.टी.वी. की रिकार्डिग खंगाली जाएगी।