NDRI में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 भैंसों की मौत, जांच में जुटी 3 टीमें (VIDEO)

9/17/2019 12:03:38 PM

करनाल (काम्बोज): राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 भैंसों की मौत हो गई। संस्थान के सूत्रों की माने तो मरने वाली भैंसों की संख्या इससे ज्यादा है। संस्थान के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को इन पशुओं की मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा है। एक के बाद एक पिछले 3 दिन में 20 भैंसों की मौत का कारण खोजने के लिए संस्थान ने 3 टीमों को बुलाया है, जिसमें एक टीम हिसार से, एक टीम उचानी से और एक टीम एन.डी.आर.आई. से है।

एन.डी.आर.आई. के अधिकारी ने बताया कि भैंसों की मौत का कारण खोजा जा रहा है। इसके लिए पशुओं को दी जाने वाली फीड की टैसिं्टग की जा रही है, वहीं पशुओं को दिया जाने वाले चारे की भी जांच की जा रही है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पशुओं को दी जाने वाले फीड में सल्फास की पिसाई हुई है, जिस कारण पशुओं की मौत हुई है।

Isha