यहां 2 दिनों में सामने आए 20 मामले, विधायक से लेकर बस के कंडक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

5/31/2020 2:10:01 PM

भिवानी(अशोक): भिवानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है पिछले 2 दिन में 20 और आज 5 नए केस कोरोना पॉजिटिव आए है । भिवानी में अब एक्टिव 26 मरीज हो गए है। सभी को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। बता दें कि कल शाम को जिले में कोरोना के 15 मामले आये थे जिनमें विधायक घनश्याम सर्राफ का परिवार शामिल थे  हालांकि घनश्याम सर्राफ का स्वयं तथा बेटी की रिपोर्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनकी अन्य परिवार के सदस्यों व रसोई घर के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। 

नोडल अधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि 1 मरीज बवानीखेड़ा से है जो कि बस का कंडक्टर है। 1 दिल्ली के हस्पताल सक्युरिटी में है। भिवानी से जो 2 पॉजिटिव आये है उनमें 1 दिल्ली में किसी कार्य से गया था तो दूसरा पहले ही बीमार है। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी को इलाज के लिए हस्पताल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भिवानी में जहाँ जहाँ पॉजिटिव मरीज आ रहे है वह वह कंटेन्मेंट जॉन बनाये गए है। 

 

Isha