साइबर सेल ने ढूंढ निकाले चोरी व खोए हुए 20 मोबाइल, वारिसों को सौंपे

1/14/2022 3:14:21 PM

सिरसा(सतनाम): साइबर सैल पुलिस ने सिरसा जिला में गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया है। करीब 20 मोबाइल पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने वारिसों को सौंपे हैं। लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए साइबर सैल ने जांच शुरू की और जिसके बाद दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद किए गए मोबाइलों में से 20 मोबाइल उनके वारिसों को सौंपे गए हैं जबकि शेष मोबाइलों के वारिसों की पहचान की जा रही है। इसके बाद शेष मोबाइल भी सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।

 पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सैल पुलिस ने मोबाइल ढूंढने में सफलता हासिल की है। आज मालिकों को मोबाइल सौंपे गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग मोबाइलों का पूरा ध्यान रखें। गुम मोबाइल अगर किसी अपराधी को मिल जाता है तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है, इसलिए लोग तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं ताकि पुलिस टीमें गुम हुए मोबाइल को शीघ्र ट्रेस करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha