नूंह में कोरोना के 20 नए पाॅजिटिव केस मिले, 9 लोग ठीक होकर लौट घर

7/10/2020 4:34:43 PM

नूंह (एके बघेल): नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस सामने आए। इसमें आज सामने आए 13 नए केस पिनगवां, बीबीपुर , रोजका मेव, फिरोजपुर झिरका, गंगवानी, संगेल और तावडू आदि गांवों से मिले हैं। इसके साथ 9 नए केसों को डिस्चार्ज किया जाएगा। 

नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रही है।

वीरवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन में 07 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के कांटेक्ट खंगालने में स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। इस बारे डिप्टी सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है।बता दें कि नूंह जिले में कोरोना के अब 76 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 289 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 212 मरीज ठीक हो गए हैं। 

Edited By

vinod kumar