सरकारी महिला कॉलेजों में 20 प्रतिशत बढ़ीं सीटें

7/29/2017 12:25:26 PM

चंडीगढ़:शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उच्च्तर शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर हर 20 किलोमीटर की परिधि में एक-एक राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है तथा प्रदेश के सरकारी महिला कालेजों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जा रही हैं। राजकीय महाविद्यालय सतनाली, महेंद्रगढ़ में बी.एससी. (नॉन मैडीकल) की 60 तथा बी.ए. की 80 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा जिन महिला कॉलेजों के प्रिंसिपलों की तरफ से उनके कालेजों में साइंस एवं कॉमर्स संकाय शुरू करने एवं बढ़ाने की मांग की जाएगी महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में वह सभी मांगें पूरी की जाएंगी। शर्मा ने यह जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी।

50 साल से कम आयु वाले टीचर्स भी करवा सकेंगे गर्ल्स स्कूल में तबादला
शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन ट्रांसफर्र के लिए अध्यापकों से आवेदन मांग लिए हैं। तबादले के इच्छुक अध्यापक 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं लेकिन अब की बार शिक्षा निदेशालय ने गल्र्स स्कूलों में नियुक्ति के लिए टीचर्स की 50 साल से कम आयु की शर्त खत्म कर दी है। यानी नई स्थांतरण नीति में अब 50 साल से कम आयु के टीचर्स भी लड़कियों के स्कूल में तबादला करवा सकता है। टीचर्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय स्कूल, खंड, जिला की घर से दूरी का पूरा वर्णन करने की हिदायत दी है, ताकि एक ही नाम के शिक्षकों को स्टेशन अॅलाट करते समय दिक्कत न आए। निदेशालय ने आध्यापकों को यूजर आई.डी. और पासवर्ड भी किसी दूसरे से सांझा न करने की बात कही हैं। वहीं शिक्षा निदेशालय ने विभाग की वैबसाइट पर तबादले के लिए योग्य 6157 पी.जी.टी. के नाम की सूची भी डाल दी है।