कोरोना पीड़ित 20 मरीजों की मौत पर दीपेन्द्र हुड्डा ने जताई चिंता, बोले- ऑक्सीजन नहीं मिली तो...

4/24/2021 12:20:53 PM

चंडीगढ़:  देश की राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत हो गई है। जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कल शाम ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण करीब 20 बेहद गंभीर मरीजों की मौत हो गई है। हरियाणा से राज्यासभा सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी इस संबंध में चिंता जताई है।


उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के निदेशक विपन खन्ना जी ने अभी अभी फोन आया, वह बिल्कुल घबराए हुए थे। कल रात से आक्सीजन खतम होने से अब तक 20 मरीज़ों की जान जा चुकी है। अतिरिक्त 90 मरीज ICU में हैं, ऑक्सीजन नहीं मिली तो न जाने कितनी जानें और चली जाएँगी। गौर रहे कि दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में महज 45 मिनट की ऑक्सीजन बाकी है, जबकि यहां 215 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के एमडी डॉक्टर डीके बलूजा ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha