हरियाणा में कोरोना वायरस के 20 पॉजिटिव केसों की पुष्टि, अब तक केवल 6 को मिली छुट्टी

3/28/2020 7:04:52 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जांच के लिए भेजे गए 574 सैंपलों में 20 सैंपलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं  स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे जाने वाले कोरोना संदिग्धों की संख्या 11904 हो गई है, इनमें 645 ऐसे लोग हैं, जिन्हे 28 दिनों तक आईसोलेट किया गया। वहीं जिन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से केवल 6 लोगों को ही छुट्टी मिल पाई है।



गौरतलब है कि हरियाणा में 20वां मामला फरीदाबाद का है। इनमें से गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 3, पानीपत में 4 पंचकुला, पलवल व सोनीपत से एक-एक मामले शामिल हैं। राहत की खबर यह है कि हरियाणा में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने वाले केवल वही लोग हैं, जो विदेश में रहतेे थे या विदेश यात्रा से लौटे अथवा किसी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। हरियाणा में अलग से कोई व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया हो, ऐसा कोई भी मामला अभीतक सामने नहीं आया है, जो कि राहत की बात है।

Shivam