कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह, 200 ने लगवाई दूसरी डोज

5/8/2021 4:16:35 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने वायरस फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया है। आज गोहाना के देवी नगर पार्क में गोहाना मेडिकल विभाग द्वारा कोवैक्सीन का टीका लगाने का कैंप लगाया गया, जिसमें 200 से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज का टीका लगाया गया। यहां स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित दिखाई दिए और बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए कैंप पहुंचे। 

गोहाना नागरिक अस्पताल के डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा ने बताया कि गोहाना देवी नगर स्थित पार्क में कैंप लगाकर कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए मेगा कैंप लगाया गया। इसमें 200 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दूसरी डोज की टीका लगाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी टीका लगवाने आ रही हैं। उन्होंने बतााय कि लोगों को एहतियात बरतने की जरुरत है। मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam