200 लोगों ने दी कोरोना को मात, 130 नए मामले सामने आए, 3 की मौत

7/2/2020 7:39:44 PM

फरीदाबाद (सूरजमल): जिले में बृहस्पतिवार को 200 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने सामान्य जीवन में लौट गए हैं। कोरोना के 130 नए मामले आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है। जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के संक्रमण से मुजेसर में रहने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-18 व सेक्टर-23 निवासी 70 वर्षीय दो बुजुर्गों की मौत हुई है। इन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी। कोरोना के 130 नए मामले एनआइटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ क्षेत्र से आए हैं। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि 1162 एक्टिव केस हैं। इनमें से 520 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 642 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

वहीं 98 मरीजों को अस्पताल में भर्ती हुए दस से अधिक हो गया है और 67 मरीजों की हालत नाजुक है। इनमें से 10 मरीजों को आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अब तक 24110 लिए जा चुके हैं। इनमें से 4026 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 2781 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। शुक्रवार को 325 सैंपलों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

Shivam