हरियाणा के इस जिले से दिल्ली सप्लाई हुआ 2000 किलो Fake घी, क्राइम ब्रांच ने किया जब्त, आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:24 PM (IST)

डेस्क: त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार भी तेजी पकड़ने लगा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी के बुध विहार इलाके में एक गोदाम से 2000 किलोग्राम से अधिक नकली घी बरामद किया है। यह नकली घी कई नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राकेश गर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस घी की सप्लाई हरियाणा के जींद से की जा रही थी। मामले में पुलिस ने अब मुख्य सरगना मुकेश गोयल की तलाश तेज कर दी है।

संयुक्त टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में माल जब्त

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रोहिणी के बुध विहार फेस-2 इलाके में एक मकान में भारी मात्रा में नकली घी जमा किया गया है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की। रविवार शाम करीब 4:30 बजे गोदाम पर छापा मारा गया। पुलिस को मौके से नकली घी से भरे कई कार्टन और टिन मिले, जिन पर देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों के लेबल लगे हुए थे।

इन ब्रांड्स के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी:

मिल्क फूड: 21 कार्टन में 396 पैकेट

मधुसूदन: 15-15 किलो के 14 टिन

अमूल: 9 कार्टन में 270 पैकेट (452 ग्राम)

मदर डेयरी: 40 कार्टन में 600 पैकेट (902 ग्राम)

पतंजलि: 10 कार्टन में 150 पैकेट (905 ग्राम)

आनंदा: 165 पैकेट (810 ग्राम)

पुलिस के अनुसार, गिरोह बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार कर उसे असली ब्रांडिंग के साथ बाजार में कम दामों पर सप्लाई कर रहा था, जिससे इसकी मांग भी अधिक थी।

हरियाणा से चल रहा था पूरा नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपी राकेश गर्ग ने पूछताछ में बताया कि यह नकली घी हरियाणा के जींद में मुकेश गोयल द्वारा तैयार किया जाता था। राकेश खुद माल मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर की दुकानों में इसकी सप्लाई करता था। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी फैला हो सकता है। पुलिस ने अब एक विशेष टीम जींद भेजी है, ताकि नकली घी तैयार करने वाली फैक्ट्री और इसके मास्टरमाइंड को पकड़ा जा सके।

सेहत से खिलवाड़, कानून सख्त कार्रवाई की तैयारी में

त्योहारी मौसम में जब शुद्धता की उम्मीद सबसे अधिक होती है, ऐसे में इस तरह की मिलावटखोरी आम जनता की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। खाद्य सुरक्षा विभाग यह जांच कर रहा है कि घी में किन हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, दिल्ली पुलिस इस पूरे रैकेट की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static