DAV स्कूल के 2000 छात्रों की PM मोदी से फरियाद, हटाया जाए शराब का ठेका

7/15/2017 2:03:38 PM

सफीदों (सत्यदेव शर्मा):शहर के कलीराम डीएवी स्कूल के 2 हजार बच्चों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्कूल के सामने से शराब का ठेका हटाने की फरियाद की। बच्चों ने ये चिठियां डाकघर से पोस्ट की है। बता दें, इस वर्ष जब शराब के ठेके नीलाम हुए तो एक ठेका खानसर चौक, धर्मगढ़ रोड़ कलीराम डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के सामने खुला और जहां कुछ लोगों ने मीट की दुकानें भी खोल दी।

अब स्कूल के सामने शराबी चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे में नौनिहालों पर इसका बुरा प्रभाव पद रहा है। इस बात को लेकर स्कूल प्रबंधन ने जिला उपायुक्त, जिला कराधान अधिकारी को मेमोरेंडम दिया। परन्तु शराब का ठेका तो वहां से नहीं हटा केवल उसका गेट दूसरी और कर दिया गया, इससे अधिक कुछ नहीं हुआ। बच्चों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस अपील पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवमं प्रधानमंत्री महोदय कार्रवाई कर शराब के ठेके से मुक्ति दिलाएंगे और उनकी फरियाद सुनेंगे। वहीं, इस मामले डी.एस.पी. सफीदों वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। शराब का ठेका अगर शर्तें पूरी करता है तो उसे नहीं हटाया जा सकता।