हरियाणा: नवीन जयहिंद, अर्जुन चौटाला, भव्य बिश्नाई सहित 203 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

5/24/2019 7:40:40 PM

डेस्क: देश की 17वीं लोकसभा को लेकर हुए चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों से 223 उम्मीदवार खड़े हुए, लेकिन इनमें 203 की जमानत जब्त हो गई है। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का नाम शामिल है, जो फरीदाबाद सीट से कृष्ण पाल गुर्जर के सामने खड़े हुए थे। वहीं इनके साथ हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई व कुरूक्षेत्र से इनेलो के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला की जमानत जब्त हुई है। यह जानकारी शुक्रवार को हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने दी। उन्होंने बताया कि विजयी उम्मीदवार के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाए हैं। 

उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 158 की उपधारा 4 के तहत जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को कुल वैध वोटों का 1/6 मत हासिल करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार, भिवानी महेंद्रगढ़ में 19, गुडग़ांव में 22, करनाल में 14, सिरसा में 18 सोनीपत में 27, कुरुक्षेत्र में 22, फरीदाबाद में 25, हिसार में 24 और रोहतक में 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में मतों का सबसे अधिक 58.02 प्रतिशत बीजेपी का रहा। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 0.36 प्रतिशत, बीएसपी ने 3.64 प्रतिशत, सीपीआई को 0.06 प्रतिशत, सीपीएम को 0.07 प्रतिशत, इंडियन नेशनल कांग्रेस को 28.42 प्रतिशत, आईएनएलडी को 1.8 प्रतिशत तथा अन्य को 7.15 प्रतिशत मत मिले।

Shivam