2092 प्राइवेट स्कूलों को एक साल के लिए मिली मान्यता

6/30/2017 9:59:18 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो):हरियाणा सरकार ने 2092 प्राइवेट स्कूलों को एक साल के लिए मान्यता देने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने के लिए उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटियां बनाई थी। उपायुक्तों के पास कार्य की अधिकता के चलते अब इस कमेटी को पुन: गठित करने की भी मंजूरी दे दी गई है। 

उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को एक साल के लिए दी जा रही मान्यता 31 मार्च, 2018 तक मान्य रहेगी। राज्य सरकार के इस फैसले से प्राइवेट स्कूलों को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि गवर्नमैंट कालेज फॉर वूमैन पंचकूला का नाम बदलकर अब पोस्ट ग्रैजुएट कालेज फॉर वूमैन पंचकूला कर दिया गया है। 

कॉलेज की प्रिंसीपल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस बारे अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि गवर्नमैंट कालेज भिवानी में सांध्य के समय चल रही एम.ए. (इकॉनोमिक्स) कोर्स को सुबह भी चलाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए कालेज के प्रिंसीपल ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था।