लापरवाही: 21816 टीचर्स की कैसे होगी स्कूलों में एंट्री? नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन एक भी डोज

12/30/2021 12:37:26 PM

कुरूक्षेत्र: 21816 शिक्षकों ने कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं ली है। ऐसे में 1 जनवरी के बाद इन शिक्षकों की स्कूलों में कैसे एंट्री हो पाएगी?  एक तरफ सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की किसी भी सार्वजनिक स्थल में एंट्री बैन की जाएगी तो वहीं जब हजारों शिक्षकों ने डोज नहीं लगवाई तो अब इन्हें कैसे स्कूल में आने दिया जाएगा, जबकि ओमीक्रोन की दस्तक हो चुकी है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है।


शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्ती के मूड में है, क्योंकि सरकार की नई गाइडलाइन जारी होते ही सभी जिला शिक्षा व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर शिक्षकों को कहा गया है कि वे तुरंत वैक्सीनेशन करवाएं। प्राप्त जानकारी अनुसार सरकार नियमों में फेरबदल कर उन शिक्षकों को तो स्कूलों में जाने की अनुमति दे सकती है, जिन्हें पहली डोज लग चुकी हैं, लेकिन जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं ली है, उनकी एंट्री कैसे होगी यानी उनकी एंट्री पर बैन होगा। 



79 प्रतिशत शिक्षकों को लग चुकी है वैक्सीन
प्रदेश में 79 शिक्षकों को वैक्सीन लग चुकी है। सबसे कम नूंह में 57 प्रतिशत सिरसा में 66 प्रतिशत शिक्षकों को वैक्सीन लगी है। 13 जिलों में 80 प्रतिशत या इससे अधिक शिक्षक वैक्सीन लग चुकी है। भिवानी में 75, करनाल में 93 प्रतिशत, सोनीपत में 75 प्रतिशत, अम्बाला में 83 प्रतिशत, जींद में 80 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 76 प्रतिशत, फतेहाबाद में 83 प्रतिशत, कैथल में 70 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 85 प्रतिशत, नूंह में 57, पलवल में 85 प्रतिशत, रोहतक में 71 प्रतिशत, रेवाड़ी में 90 प्रतिशत, दादरी में 83 प्रतिशत, झज्जर में 88 प्रतिशत, पंचकूला में 83 प्रतिशत, पानीपत में 84 प्रतिशत, यमुनानगर में 89 प्रतिशत, फरीदाबाद में 73 प्रतिशत, गुरुग्राम में  87 प्रतिशत, हिसार में 74 प्रतिशत, सिरसा में 66 प्रतिशत शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। 



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha