सिरसा डेरे की तलाशी किसी भी समय, ताला तोड़ने के लिए बुलाए गए 22 लोहार

9/6/2017 12:34:06 PM

सिरसा (सतनाम सिंह):हाईकोर्ट ने राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर में सर्च ऑपरेशन को मंजूरी दे दी है, जिसके चलते सिरसा पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर दिए है। डॉग स्क्वाड और बम्ब निरोधक टीम भी पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि पूर्व जज की टीम के आने के बाद ही डेरे में सर्च ऑपरेशन चलेगा। साथ ही डेरा सच्चा सौदा की तरफ से जांच में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर हरियाणा पुलिस ने ताला तोड़ने के लिए 22 लोहार व टेक्निकल टीम बुलाई गई है।

पुलिस के 50 स्पेशल कमांडो बुलाए गए है। साथ ही बुलेट प्रूफ गाड़ियां, डीप मेटल डिटेक्टर टीम के साथ-साथ 36 लोग बम्ब निरोधक दस्ता सर्च टीम में शामिल हैं। इसके इलावा 37 स्वाट कमांडो भी टीम के साथ रहेंगे। डेरा सर्च की पूरी वीडियो ग्राफी के लिए भी इंतजाम किए गए है। डेरा में सर्च के लिए हाई कोर्ट की तरफ से नियुक्त किए रिटायर्ड सेशन जज अनिल कुमार पवार के आने के बाद वे सभी इंतजामों का जायजा लेंगे। उसके बाद संभावना जताई जा रही है कि दोपहर के बाद सर्च का काम शुरू हो जाएगा।