मास्क नहीं पहनने पर 22817 लोगों का एक माह में हुआ चालान

11/21/2020 12:49:20 PM

गुडग़ांव: कोरोना महामारी को लेकर सरकार के दिशा निर्देश को ठेंगा दिखाने वालों पर पुलिस कोई भी ढील देने को तैयार नहीं है। गत एक माह में पुलिस ने करीब 22817 लोगों का चालान किया गया है, जबकि अबतक कुल 89582 लोगों का चालान सिर्फ मास्क नहीं पहनने के कारण किया गया है। महामारी के दौरान गुडग़ांव पुलिस ने तकरीबन जिनसे करीब 44791000 रुपए का चालान के तौर पर वसूला गया है।

पुलिस आयुक्त गुडग़ांव के आदेश के अनुसार पुलिस ने कोविड दिशा निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती शुरु कर दिया है। कुछ दिनों में त्योहारों के आगमन पर बाजारों व सामाजिक स्थलों पर लोगों का आवागमन से अधिक भीड़भाड़ बाजारों व सामाजिक स्थानों होना निश्चित था। जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने की परिस्थिति को नजरअंदाज नही किया जा सकता था। इसे देखते हुए विभिन्न इलाकों को चिन्हित किया गया था और वहां पर लॉउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील किया जाता रहा है। 

Isha