भाई-बहन को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर हड़पे 23.43 लाख, मामला दर्ज

1/7/2022 11:59:56 AM

जींद: जलालपुर कलां गांव में भाई-बहन को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 23.43 लाख रुपए हड़पने के आरोप में गांव के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्ट टाइम अटैंडैंट अनिल के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  पुलिस को जलालपुर कलां गांव निवासी सत्यवान ने बताया कि उसके गांव के ही अनिल ने उसके बेटे सोमबीर व बेटी पिंकी को अस्पताल में वार्ड अटैंडैंट व रैडक्रॉस में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनको गुमराह किया और उनसे कई बार में 23.43 लाख रुपए मौखिक तौर पर इकरार कर ले लिए लेकिन उनको नौकरी नहीं लगवाया।

उनको फर्जी रोल नंबर और कोड भेजकर नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया लेकिन कुछ समय बाद उनको पता चला की रोल नंबर फर्जी है।  इसके बाद उसने कुछ समय बाद नौकरी दिलवाने का झांसा दिया लेकिन उनको न तो नौकरी दी गई और ही पैसे वापस दिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha