लाखों की नकदी सहित जुआ खेलते 23 आरोपी काबू

10/9/2019 1:39:52 PM

कैथल (सुखविंद्र) : सी.आई.ए.-2 ने मंगलवार अलसुबह करीब डेढ़ बजे ट्रक मार्कीट कैथल ओवरब्रिज के पास स्थित 1 चौबारे में रेड करके ताश से जुआ खेल रहे 23 आरोपी काबू किए। इनके कब्जे से 6 जोड़ी ताश गड्डी तथा 4,72,650 रुपए बरामद किए। आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा जुआ खेलने के एकत्र होने में प्रयुक्त किए 2 दर्जन मोबाइल फोन, 1 दर्जन वाहन भी जब्त किए जिनमें स्कूटी, बाइक व महंगी गाडिय़ां भी शामिल हैं।

पुलिस द्वारा जांच करते हुए जगह के मालिक तथा मकान को किराए पर लेकर जुआ खेलने के लिए उपलब्ध करवाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। एस.पी. विरेंद्र विज ने बताया कि अपराध शाखा-2 प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सत्यवान, एस.आई. सतपाल, ए.एस.आई. रामबीर, ए.एस.आई. जयकरण, ए.एस.आई. किताब सिंह, ए.एस.आई. सुरजीत सिंह, हैड कांस्टेबल रामपाल, एच.सी. कमलजीत सिंह, एच.सी. जसमेर सिंह, एच.सी. प्रभात, ईशम सिंह, सिपाही निर्मल सिंह, सिपाही बूटा सिंह व सिपाही राकेश कुमार की टीम गश्त करते हुए जाट स्कूल ग्राऊंड के नजदीक मौजूद थी।

पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक मार्कीट कैथल में ओवरब्रिज के पास अनिल निवासी अमरगढ़ गामड़ी ने अपनी दुकानों के ऊपर बने चौबारे को प्रवीन निवासी पूंडरी को किराए पर दिया हुआ है। वहां प्रवीन असामाजिक तत्वों को ताश से जुआ खेलने के लिए उपलब्ध करवा रहा है जिसकी जानकारी मकान मालिक को भी है। पुलिस एस.पी. से सर्च वारंट प्राप्त करके रेडिंग पार्टी का गठन करके रवाना हुई।

पुराना बस स्टैंड के पास थाना शहर पुलिस के ए.एस.आई. हरपाल सिंह, ए.एस.आई. जसवंत सिंह, एच.सी. सेवती राम तथा ई.ए.एस.आई. शमशेर सिंह की टीम मिल गई जिसे रेडिंग पार्टी में शामिल कर लिया। पुलिस ने चौबारे पर दबिश दी तो अंदर काफी व्यक्ति ताश से जुआ खेल रहे थे जिन्हें काबू कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान मनोज निवासी तलाई बाजार, गौरव निवासी ऋषि नगर, शुभम व गौरव दोनों निवासी महादेव कालोनी, दिलबाग सिंह निवासी उद्योग मार्ग जखौली अड्डा, प्रह्लाद निवासी इंद्रा कालोनी पूंडरी, दीपक निवासी छात्रावास रोड नजदीक केनरा बैंक कैथल, सतबीर निवासी बलराज नगर, राकेश निवासी गऊशाला मोहल्ला धोबी बाजार कुरुक्षेत्र, शक्ति सिंह निवासी सैक्टर-4 कुरुक्षेत्र, अमित कुमार निवासी जालंधरी मोहल्ला कैथल, मनोज कुमार व अशोक कुमार दोनों निवासी खानपुर, लक्खी निवासी सुभाष नगर कैथल, अनिल निवासी स्टेट बैंक रोड कैथल, कपिल निवासी शिव नगर चंदाना गेट कैथल, रमेश कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे स्टेशन, संजू निवासी माता गेट, होशियार सिंह निवासी उद्योग मार्ग, दीपक निवासी राजीव कालोनी सीवन गेट कैथल, नारायण निवासी कुजीगर मोहल्ला पूंडरी, अजय निवासी ज्ञान नगर सोनीपत तथा नरेश कुमार निवासी चंदाना गेट कैथल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 1,83,105 रुपए तथा सभी के मध्य बनी कई फिड से 2,89,545 रुपए सहित कुल 4,72,650 की नकदी तथा 6 जोड़ी ताश गड्डी बरामद हुई।

Isha