हवाई अड्डे के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को मिली 23 एकड़ भूमि

4/12/2018 11:11:04 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें हिसार में अन्तर्राष्टीय हवाई अड्डा हब के निर्माण हेतु नगर निगम, हिसार की 23 एकड़ 4 कनाल भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को बेचने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

भारतीय तेल निगम लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा बोहली, जिला पानीपत में 100 केएलपीडी क्षमता का एक दूसरा इथेनॉल उत्पादक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।जिसके लिए भारतीय तेल निगम लिमिटेड को ग्राम पंचायत बोहली, जिला पानीपत की 59 कनाल, 11 मरला भूमि बेचने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। इससे कच्चे माल के रूप में धान की पुआल का उपयोग करके एथेनॉल का उत्पादन करेगा। इसलिए, इससे धान की पुआल के प्रबंधन में मदद मिलेगी।

इसके अलावा चंडीगढ़-बद्दी नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के निर्माण के लिए नगर निगम पंचकूला की 10.65 एकड़ भूमि रेलवे विभाग को बेचने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को अादेश दिए गए हैं।

Deepak Paul