हरियाणा के सभी जिलों में 24 घंटे बिजली सप्लाई सुनिश्चित होगी: सीएम खट्‌टर(VIDEO)

6/24/2018 11:42:24 AM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद जिला में आगामी 1 जुलाई से 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने की बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार कोयला माईंस के पास स्वयं का एक बिजली संयंत्र स्थापित करेगी ताकि निर्बाध बिजली का उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके। मुख्यमंत्री टोहाना में आयोजित जनसंवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जनता को बरगलाने के लिए न मीटर रहेगा, न मीटर रीडर रहेगा जैसे झूठे वायदे किए, लेकिन आज मीटर भी है और मीटर रीडर भी है, जबकि ये दल झूठे वायदों के दम पर सत्ता में भी रह चुके हैं। अब यही दल मीटरों को उखाड़कर जोहड़ में फैंकने जैसी बातें कर रहे हैं। लोगों को इनकी हकीकत को समझना चाहिए। हरियाणा में इस योजना के अंतर्गत किसानों ने अभी तक 209 करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया था, जबकि उन्हें 400 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम मिल चुका है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल की विपक्षी दल भी दबी जुबान से तारीफ कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए है।
 

Nisha Bhardwaj