कोरोना विस्फोट: रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत

5/13/2021 8:04:01 PM

रेवाड़ी/महेंद्रगढ़, 13 मई (योगेंद्र सिंह): दक्षिण हरियाणा में कोरोना खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटे में रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ में 24 लोग कोरोना की जंग हार गए। यह आंकड़ा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि कोरोना गांव में दहशत का माहौल बना रहा है और या बेकाबू हो चुका है। महेंद्रगढ़ में आज 560 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए तो रेवाड़ी में 180 लोग पॉजिटिव हुए। 

कोरोना का ग्राफ ग्रामीण क्षेत्र में विकराल होते जा रहा है। अब जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के बाद सरकार भी गांव में कोरोना पर काबू पाने के लिए रणनीति बनाकर उस पर काम शुरू कर चुकी है। सीएमओ डॉ अशोक कुमार का कहना है कि कोरोना की चेन ग्रामीण क्षेत्र में तोड़ना है, तो लोगों को टेस्टिंग के लिए आगे आना होगा। 

इसके साथ ही जरा से भी लक्षण नजर आते हैं, तो उन्हें चिकित्सक के पास आना होगा। बाकी गांव में सैनेटाइजिंग का काम शुरू कर दे गया है और टीकाकरण अभियान भी गांव में तेजी से वह इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar