अरे ये क्या? ट्रक में लादा 243 क्विंटल धान रास्ते से गायब, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:56 AM (IST)
डेस्क: थाना क्षेत्र के म्याऊ से शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी ने 243 क्विंटल धान ट्रक में लोड कराया। हरियाणा धान ले जाने के लिए 31 अक्तूबर को चालक और परिचालक अपने सफर पर रवाना हुए। नौ नवंबर को व्यापारी ने अज्ञात चालक व परिचालक के खिलाफ धान गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 101 बोरी धान व 1.40 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी को एसपी सिटी के पास पेश कर घटना का खुलासा मंगलवार को किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी बिजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गईं थीं। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं सर्विलान्स की मदद से सोमवार शाम 7.45 बजे आसफपुर से रामपुर जाने वाले रास्ते पर मन्नूनगर तिराहे के पास से एक आरोपी को ट्रक समेत गिरफ्तार किया गया। उसने अपना नाम-पता मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव तेबरखास निवासी मोहम्मद सुहैल खान बताया। उसने अपने साथी आरोपी का नाम अंबेडकर नगर निवासी चंदन बताया।
पुलिस उसे थाने ले आई। उसके पास से ट्रक व उसमें लदा 101 बोरी धान, 1.40 लाख रुपये, मोबाइल, दो सिम मिले हैं। आरोपी ने बताया कि उसने चंदन के साथ मिलकर धान चोरी करने की योजना बनाई थी। ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट बनवाकर लगा ली। असली नंबर प्लेट ट्रक में रख ली। इसके बाद ट्रांसपोर्टर से गाड़ी का नंबर बताकर भाडा मांगा तो ट्रांसपोर्टर ने अपनी कमीशन बताकर म्याऊं अलापुर से हरियाणा का धान बताया।
वह ट्रक लेकर म्याऊं शिव दुर्गे ट्रेडिंग कंपनी पहुंचा और वहां से धान लोडकर हरियाणा के लिए निकला। रास्ते में अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। धान से लदा ट्रक सुनसान जगह पर खड़ा कर बनवाई गई नंबर प्लेट को हटाकर सही वाली प्लेट लगा ली थी। दोनों ने धान को आपस में बांट लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।