नूंह में कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 176

9/12/2020 1:41:10 PM

नूंह (एके बघेल): हरियाणा के नूंह जिला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 नए केस सामने आए, जबकि 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिला में अभी तक 938 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 176 केस एक्टिव हैं। वहीं अब तक 16 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। 

इस बारे जानकारी देते हुए सहायक जिला नॉडल अधिकारी डॉ पंकज वत्स ने कहा कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। 

इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रही है। अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग नई किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं। सीएचसी स्तर पर अब सैम्पल लिए जाने लगे हैं, जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना भी लाजमी है।

vinod kumar