वेतन में 25 प्रतिशत की वृद्धि, 5 आकस्मिक अवकाश बढ़े

8/15/2018 10:15:08 AM

चंडीगढ़(बंसल): शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अतिथि अध्यापकों के वेतन में 25 फीसदी बढ़ौतरी करने की स्वीकृति देकर उनको स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है। इसके अलावा उनके वर्ष में 5 आकस्मिक अवकाश भी बढ़ा दिए गए हैं। 

शर्मा ने बताया कि जे.बी.टी./सी. एंड वी. अतिथि अध्यापकों को अब 26,000 रुपए मासिक मिलेंगे। पहले 21,715 रुपए मिलते थे। इनके अलावा टी.जी.टी. अतिथि अध्यापकों को 30,000 रुपए व पी.जी.टी. अध्यापकों को 36,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। शर्मा ने बताया कि अतिथि अध्यापकों को पहले वर्ष में 15 आकस्मिक अवकाश मिलते थे। 
 

Rakhi Yadav