पैकेट में वजन से कम निकलने बिस्कुट, BRITANNIA कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 01:39 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो): हरियाणा के हिसार जिले में एक उपभोक्ता की शिकायत पर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम देश के मशहूर बिस्कुट कंपनी ब्रिटानिया पर 25 हजार का जुर्माना ठोंका है। कंपनी पर यह जुर्माना कंपनी के ही सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड 'गुड डे' पर उठे विवाद के कारण किया गया है। हालांकि फोरम ने कुछ दिन पहले ही सुनाया है।

PunjabKesari, britania good day

दरअसल, हिसार के रहने वाले शिकायतकर्ता राजबीर सिंह पूनिया ने बताया कि उन्होंने 14 नवंबर 2017 को ब्रिटानिया कंपनी का गुड डे बिस्कुट का 83 ग्राम वाला एक पैकेट लिया था। उन्हें आशंका हुई कि वजन कम है, जिसके बाद उन्होंने वजन कराया तो वजन 60 ग्राम निकला।

PunjabKesari, consumer forum

इसके बाद उन्होंने इसकी तहकीकात स्थानीय नापतोल विभाग से भी करवाई। पूनिया ने उपभोक्ता अदालत में इसकी शिकायत की और अदालत ने कंपनी को उन्हें 25000 रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने का निर्देश दिया।
PunjabKesari, upbhokta forum


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static