सिरसा में पहुंची 26 पुलिस की नई गाड़ियां, जीपीएस सहित अनेक सुविधाओं से है सुसज्जित

7/13/2021 4:06:27 PM

सिरसा(सतनाम):  इमरजेंसी के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाली डायल 112 गाड़ियां हरियाणा के सभी थानों में पहुंच गई हैं। सिरसा में भी डायल 112 गाड़ियां पहुंची। इन गाड़ियों को पुलिस लाइन से संबंधित थानों में भेजा गया। सिरसा जिले को कुल 26 गाड़ियां मिली है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज इस योजना की शुरुआत पंचकूला में की जिसके बाद पूरे प्रदेश में अब यह गाड़ियां पहुंच गई हैं। अब पुलिस की मदद के लिए डायल 112 करने पर तुरंत पुलिस की गाड़ियां रिस्पांस करेंगी और जहां से कॉल आई है वहां पर कम समय में पहुंचेगी यह सभी टोयोटा की इनोवा गाड़ियां है। जो कि जीपीएस सिस्टम से लैस है पुलिस का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने के बाद अब लोगों को तुरंत रिस्पांस मिलेगा।

 सिरसा के डीएसपी हेड क़्वार्टर आर्यन चौधरी ने  ने कहा कि ये वाहन सिरसा जिला के अलग अलग रूट पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों में जीपीएस और कैमरे लगे हुए है।  डायल 112 करने पर पुलिस हेड क़्वार्टर पंचकूला में फ़ोन रिसीव किया जाएगा जिसके बाद सिरसा पुलिस को सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का रेस्पॉन्स कम किया जाएगा और पीड़ित व्यक्ति द्वारा फ़ोन करने पर उनको तुरंत रेस्पॉन्स मिलेगा।  कम समय में पुलिस पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों की मदद से क्राइम को कंट्रोल किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha