करनाल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, 264 नए केस आए सामने, 3 ने तोड़ा दम

4/11/2021 5:33:09 PM

करनाल (केसी आर्या): करनाल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब मामले 200 के पार ना हों। इसके साथ ही रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन और सरकार सबके माथे पर चिन्ताओं की लकीर दिखने लगी हैं। बीते करनाल में 273 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, वहीं आज अब तक 264 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि कई सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 की मौत हुई है। करनाल में अब तक 182 मौत कोरोना से हो गई है। जबकि 2 मौत सस्पेक्टेड हैं, उनकी मौत कोरोना से हुई या किसी और बीमारी से ये अभी पता लगाया जा रहा है। करनाल में इस समय एक्टिव केस की संख्या 2229 हो गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar