हरियाणा में कोरोना- 703/300: साेनीपत में पाॅजिटिव मरीजाें का शतक पूरा

5/10/2020 8:57:33 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को भी प्रदेश में 28 नए मामले आए, जिसमें साेनीपत में सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव मिले, इसके बाद फरीदाबाद में 7, भिवानी में 3, पंचकूला में 2 और नूंह में 1, पलवल में 1, चरखी दादरी में 1, कैथल में 1 व एक मामला राेहतक में एक मामला सामने आया। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10 रही। वहीं अब तक राज्य में कुल 10 की मौतें हो चुकी हैं।

साेनीपत में नहीं थम रहा काेराेना का कहर
राज्य के साेनीपत जिला में काेराेना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आज काेराेना के 11 पाॅजिटिव केस सामने आया। जिला में संक्रमित मरीजाें अब शतक पूरा हाे गया है। काेराेना संक्रमित मरीजाें की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग काे चिंता में डाल दिया है। 

भिवानी में एक ही परिवार के तीन संक्रमित मिले
भिवानी में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। विद्यानगर में जेबीटी अध्यापक व उसके दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हडक़ंप मच गया। फिलहाल तीनों को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल मे आईसोलेट कर विद्यानगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में विद्यानगर निवासी जेबीटी अध्यापक 42 वर्षीय, उसकी 15 वर्षीय बेटी तथा 11 वर्षीय बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हे उपचार के लिए यहां चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आईसोलेट किया गया है।

रोहतक पीजीआई की सफाई कर्मचारी आई काेराेना संक्रमण की चपेट में
पीजीआई की सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों में हलचल मच गई है। स्पेशल कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रही एक सफाई कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद उसे एडमिट कर लिया गया है। यहीं नही सफाई कर्मचारी किसके सम्पर्क में आई है इसका भी पता लगाया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सफाई कर्मचारी को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई थी, फिर कहा चूक हुई है इसकी भी जांच की जा रही है। सफाई कर्मचारी मडोधि गांव की रहने वाली थी ,फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैम्पलिंग शुरू कर दी है।

पंचकूला में मिले दाे काेराेना पाॅजिटिव केस
पंचकूला के माजरी चौक पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 मई को 10 ट्रक ड्राइवरों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे। उनमें से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रक ड्राइवर को क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं पंचकूला के सेक्टर-19 का एक 33 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। वह एक फॉर्मा कंपनी में काम करता है। उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में कोरोना का टेस्ट करवाया था। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब पंचकूला में कुल कोरोना मरीज 22 हो गए हैं। 

हरियाणा में अब तक 703 मरीज
अब कोरोना वायरस हरियाणा के सभी जिलों तक पहुंच गया है। राज्य में संक्रमित मरीजों का संख्या 703 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 142 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोनीपत में 100, फरीदाबाद में 95, झज्जर में 74, नूंह में 60, अम्बाला में 41, पलवल 37, पानीपत में 36, पंचकूला में 22, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा व फतेहाबाद में 7-7, भिवानी में 6, महेन्द्रगढ़, हिसार 4-4, रोहतक में 5, रेवाड़ी, कैथल 3-3, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी में 2-2 मामले हैं। 14 इटालियन नागरिकों को लेकर कुल संख्या 647 होती है।

कुल 300 मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब कुल 300 मरीज ठीक हो गए हैं। फरीदाबाद 55, नूंह  में 57, गुरुग्राम में 51, पलवल 33, अम्बाला में 11, पंचकूला में 18, सोनीपत में 14, झज्जर में 10, पानीपत में 8, करनाल में 5, सिरसा 4, यमुनानगर 4, भिवानी व हिसार में 3-3, रोहतक, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 290 हो जाता है। 

कुल 10 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें पानीपत, फरीदाबाद में 3-3, अंबाला से 2 और रोहतक व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

Edited By

vinod kumar