2940 नशीली गोलियां बरामद, आरोपी काबू

4/13/2021 10:17:34 AM

गुहला/चीका ( कपिल): एस.पी. लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार नागरिकों को नशे की चपेट से बचाने के लिए नशीली प्रतिबंधित टैब्लेट का धंधा करने वालों पर लगाम कसते हुए सीआईए-टू पुलिस द्वारा शाम के समय गांव भागल से एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 2940 नशीली गोलियां बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ के दौरान तस्करी रैकेट से जुड़े मु य स्पलायर की पु ता पहचान कर ली गई, जिसकी सरगमीज़् से तलाश की जा रही है, तथा नशा तस्कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने हेतू सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में सबइंस्पेक्टर रणबीर सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान चीका रोड़ भागल मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव निवासी एक व्यक्ति नशीली गोलियों सहित पेहवा साइड से गांव भागल की तरफ आने वाला है। पुलिस रेडिंग पाटीज़् का गठन करके सजगता का परिचय देकर नाकाबंदी की गई, जहां पेहवा साइड से पैदल आ रहे संदिगध 25 वषीज़्य सोहन लाल उफज़् सोनू  निवासी भागल को काबू कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर शाम करीब 8:10 बजे पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला विरेंद्र शमाज़् के समक्ष जब संदिगध की तलाशी ली गई तो, आरोपी के कब्जे में एक बैग अंदर रखे पोलिथिन से एक पैकट से 600 ट्रामाडोल नामक नशीली गोलियां तथा 4 पैकट से 2340 एटीजोलम नामक गोलियों सहित कुल 2940 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैब्लेट रखने के संबध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान से संबध स्थापित करके जांच की गई तो ये टैब्लेट प्रतिबंधित बताई गई। थाना चीका में मामला दजज़् करके मौके पर पहुंचे सीआईए-टू पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक दलशेर सिंह द्वारा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट अंतगज़्त गिरफतार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के दौरान उसको नशीली टैब्लेट उपलब्ध करवाने वाले स्पलायर की पहचान कर ली गई, तथा आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha