तीन दिनों बाद मिले नहर में डूबे तीन छात्रों के शव

1/23/2018 10:44:38 AM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव रोहट के पास पश्चिम यमुना लिंक नहर में गिरी कार हादसे मामले में लापता सौरभ, हितेश अौर रोहित तीनों के शव मिल गए हैं। दो छात्रों के शव हादसे से महज कुछ दूरी पर मिले हैं। वहीं एक छात्र का शव गांव गढ़ी बिंदरोली के पास नहर से बरामद हुआ है। 100 गोताखोर अौर NDRF की टीम शवों को तलाश कर रही थी। आज सुबह नहर का पानी भी बंद कर दिया गया था जिसे अब चालू करने के आदेश दे दिए गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि करीब तीन दिन पहले रोहतक के सांपला के रहने वाले पांच छात्र सोनीपत के मुरथल ढाबा पर खाना खाने निकले थे लेकिन सोनीपत के रोड गांव के पास तेज रफ्तार के कारण उनकी कार यमुना लिंक नहर में गिर गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी। वहीं एक छात्र को जिंदा निकाल लिया गया था लेकिन तीन छात्र लापता थे। जिसके बाद उनके परिजनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया अौर प्रशासन से तलाश तेज करने की गुहार लगाई। प्रशासन ने अपनी तलाश तेज करते हुए तीनों छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं।