हवाई फायर कर रंगदारी मांगने के 3 आरोपी गिरफ्तार

7/16/2017 11:02:58 AM

गोहाना (सुनील जिंदल):गोहाना शहर के 2 प्रमुख दुकानदारों से 13 जुलाई को 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और हवाई फायर करने के मामले में जिले की पुलिस ने 3 बदमाशों को शनिवार शाम दबोच लिया। बदमाशों से 3 अवैध देसी पिस्तौल व 9 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए। बदमाशों ने जेल में बंद गांव कथूरा के बदमाश संदीप उर्फ काला के इशारे पर घटना को अंजाम दिया था। बाइक सवार 2 बदमाशों ने 13 जुलाई की सुबह गोहाना शहर में शहर थाना के निकट मातूराम जलेबी दुकान के संचालक नीरज गुप्ता के चाचा हंसराज गुप्ता और बरोदा रोड स्थित आत्माराम गिरिराज डीजल इंजन की दुकान के मालिक अनिल गोयल से 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने दोनों दुकानों के बाहर हवाई फायर भी किए थे। अनिल गोयल को काला के पास पैसे भिजवाने की चेतावनी दी थी। 

एस.पी. अश्विनी शेणवी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की थीं। शनिवार शाम जिला पुलिस की स्पैशल शस्त्र निरोधक स्टाफ की टीम ने 3 बदमाशों को सोनीपत रोड स्थित गांव बड़ौता के निकट से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी पहचान सोनीपत जिले में गांव करेवड़ी निवासी इंद्रजीत पुत्र धर्मवीर, हरसाना निवासी अमित उर्फ मोटा पुत्र महेश व गांव खानपुर कलां निवासी अनुज पुत्र सतबीर के रूप में हुई। डी.एस.पी. राजीव देशवाल ने बताया कि इंद्रजीत व अमित ने दोनों दुकानों के बाहर गोली चलाई थी और कागज की पर्ची फैंक कर रंगदारी मांगी थी। अनुज और गांव करेवड़ी के रविन्द्र उर्फ रवि ने निगरानी की थी। पुलिस रविन्द्र को भी पकडऩे की कोशिश कर रही है। बदमाशों ने जेल में बंद गांव कथूरा के संदीप उर्फ काला के इशारे पर यह काम किया था। पुलिस बदमाशों को सदर थाना से पैदल ही संबंधित दुकानों पर लेकर गई। बदमाशों ने भी घटना के बारे में जानकारी दी। रविवार को बदमाशों को जेल में पेश किया जाएगा।