छात्रा के अपहरण के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक क्लास में पड़ता थे आरोपी

3/14/2021 12:45:36 PM

रोहतक(दीपक): रोहतक जिले के सांघी गांव में  सातवीं की छात्रा का चार युवकों ने कार में अपहरण कर लिया। पुलिस ने तुरंत सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में एक लड़का नाबालिक है, जो लड़की के साथ ही क्लास में पढ़ता था। जबकि दो अन्य को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल फरार आरोपी की भी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वीओ-1 डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया की जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस की कई टीमें बच्ची की तलाश में सड़कों पर निकल पड़ी और सांघी गांव के पास के गांव में अपहरण में प्रयोग की गई गाड़ी को राउंडअप कर लिया और तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चौथा युवक भागने में कामयाब हो गया। बच्ची सकुशल है और परिवार वालों को सौंप दी गई है। 

डीएसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में रोहतक जिले के इंद्रगढ़ का रहने वाला गौरव, धनाना गांव का अंकित व रोहतक शहर का रहने वाला सन्नी शामिल थे। जबकि एक नाबालिक लड़का भी इस अपहरणकर्ताओं में शामिल था। जो लड़की की ही कक्षा में ही पढ़ता था। इन सभी आरोपियों में से गौरव व अंकित तथा नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से दो बालिग आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फरार आरोपी लड़के को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Isha