लूटपाट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 2 दिन का रिमांड

10/17/2020 12:20:30 PM

झज्जर : झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा 3 आरोपियों को लूटपाट व छीना झपटी के मामले में गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक आसौदा निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विकास निवासी गिझी ने दरखास्त देते हुए बताया था कि बीती 6 अक्तूबर को वह अपने दोस्तों के साथ रोहद टोल पर  बैठा था। तभी 8-10 लड़के आए, आते ही वे मारपीट करने लगे औऱ बूथ से नकदी उठाकर फरार हो गए। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना असौदा में मामला दर्ज किया गया था। थाना में तैनात उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह की एक पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के 2 आरोपियों को दिला रोहतक क्षेत्र से व एक आरोपी को कोर्ट परिसर बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान दीपक पुत्र नरेश निवासी गांव चुलियाना जिला रोहतक, आकाश पुत्र राकेश निवासी हनुमान कॉलोनी रोहतक व आसिफ उर्फ कालू पुत्र कर्मवीर निवासी तेज कॉलोनी रोहतक के तौर पर हुई। पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत से तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत में तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।                              


 

Manisha rana