MBBS छात्र को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए मांगने के मामले में लड़की की मां सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

8/19/2022 3:24:40 PM

जींद : जींद जिले में एमबीबीएस के स्टूडेंट को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा बता रहे थे और पहले छात्र से 1 करोड़ रुपए मांग रहे थे, बाद में 50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका बेटा राजस्थान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। उसकी दोस्त महक ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। दोस्त की मां अनुप्रिया ने छात्र से 1 करोड़ रुपए मांगे। इस मामले में उसे हिसार में बुलाया गया और वहां मामला 50 लाख रुपए में तय हुआ था। अनुप्रिया ने 20 लाख रुपए देने की बात की।

बता दें कि अनुप्रिया ने शिकायतकर्ता को रुपए देने के लिए गांव गुलकनी के निकट एक ढाबे पर बुला लिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रुपए अनुप्रिया को दिए तो पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठे तीन लोगों को काबू कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्तियों की पहचान जींद की शांति नगर निवासी अनुप्रिया, गांव भोडिया बिश्नोई हिसार के निवासी शेरसिंह और गांव बड़ोपल निवासी कुलदीप के रूप में हुई। जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि 10 लाख रुपए की राशि लेते तीन लोगों को काबू किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana