कैंटीन ठेकेदार से लूट मामले में 3 काबू, जेल से आने के बाद फिर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे थे आरोपी

9/9/2021 9:28:43 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार से लूटपाट करने का मामला जीआरपी ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है, जो जेल से आने के बाद फिर से अपराधिक मामलों में सक्रिय हो गए थे।गांधी कॉलोनी निवासी कबीर कुरैशी की फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर कैंटीन हैं। वह 3 सितंबर की रात को कैंटीन से अपने घर की ओर पैदल लौट रहे थे। स्टेशन परिसर में ही तीन युवकों ने उनके साथ हाथापाई कर जेब में रखे करीब दो हजार रुपये निकाल कर भाग गए थे। कबीर ने इसकी शिकायत जीआरपी से की थी।

जीआरपी ने मामला दर्ज कर थाना प्रभारी सूरतपाल सिंह की अगुवाई में जांच शुरू की। सूरतपाल सिंह के साथ एएसआई भीम सिंह भी थे। पुलिस ने इस मामले में बॉबी उर्फ पंकज, रूपेश उर्फ रोहन और गोलू को गिरफ्तार किया है। गोलू और रूपेश गांधी कॉलोनी में रहते हैं, जबकि बॉबी एनआईटी-5 का निवासी है। थाना प्रभारी सूरतपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों से छीने हुए रुपये बरामद कर लिए हैं और तीनों कुछ समय पहले ही जेल से आए थे। आरोपित अक्सर छीनाझपटी व लूटपाट में संलिप्त रहते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana